लाल किताब के अनुसार शुभ और अशुभ ग्रह
Call -9873530830/- Lal Kitab Courses
आप सभी को Acharya Dimple ji की तरफ से नमस्ते
हम बात करेंगे की अकेले बैठे हुए गरहो के शुभ और अशुभ प्रभाव की- लाल किताब ज्योतिष के अनुसार कोई भी ग्रह किसी भी खाने में अकेला बैठा हो और किसी भी ग्रह की दृष्टि उस पर न हो तो ऐसा ग्रह शुभ करने वाला होगा वाला होगा।
अब जानने की कोशिश करते हैं कि अकेले अकेले बैठे ग्रहों की हालत केसी होती होगी। कौन सा ग्रह केवल अकेला ही बैठा हो तो वह केसा प्रभाव देता हे ।
गुरु अगर अकेला बैठा हो कभी खराब असर ना देगा
सूर्य अगर अकेला बैठा हो आदमी खुद अपनी मेहनत पर अमीर बन जाएगा
चंद्र अगर अकेला बैठा हो जातक अपनी दया और नरमी सेकोई भी बड़ा काम तक करवा लेने की हिम्मत रखेगा अपने खानदान को नष्ट नहीं होने देगा यानी कि अपने कुल का रक्षक होगा।
शुक्र अकेला हो कभी खराब ना होगा यदि होगा तो किसी के साथ होने पर ही खराब होगा
मंगल अकेला हो तो चिड़िया घर का कैदी बकरियों में पला शेर रोका यानी ऐसा मंगल कभी भी आप हमला नहीं करेगा खराब असर नही देगा ।
बुध अगर अकेला बैठा हो तो इसका फल थोड़ा सा हट कर होगा ऐसा जातक बहुत ही अव्वल दर्जे का लालची और इधर उधर में खाली चक्र लगाने वाला होगा
शनि अगर अकेला बैठा हो तो अकेले सूरज के साथ देगा
राहु अकेला बैठा हो तो हर तरह से आपकी रक्षा करेगा पर माली (धन)हालात की शर्त न होगी
केतु अगर अकेला बैठा हो तो हर समय राहु के इसारे पर चलेगा -जैसा राहु कहेगा वैसा ही केतू ही करेगा ।
जब दृष्टि की नजर से बाहर कोई भी ग्रह किसी भी खाना नंबर में अकेला बैठा हो तो उसके अच्छे बुरे असर के लिए हम नीचे दिए जानकारी के हिसाब से देखेंगे|
गुरु अगर अकेला खाना no 6 7 10 में हमेशा खराब असर देने वाला होगा।
खाना no 1 2 3 4 5 8 9 11 12 में हमेशा शुभ असर देने वाला होगा।
सूर्य अगर अकेला खाना no 6 7 10 में हमेशा खराब असर का होगा खाना no 1 2 3 4 5 8 9 11 12 में शुभ असर देने वाला होगा
चंद्रमा खाना no 6 8 10 11 12 में खराब असर का होगा -खाना नंबर 1 2 3 4 5 7 9 में हमेशा नेक असर देगा।
शुक्र खाना no 1 6 9 में अमूमन खराब असर देने वाला होगा
खाना नंबर 2 3 4 5 7 8 10 11 12 में अच्छा असर का होगा ।
मंगल अगर खाना no 4 खाना नंबर 8 में हमेशा मंगल बद(बुरा) असर ही देने वाला होता हे पर खाना no 1 2 3 5 6 7 9 10 11 12 में शुभ असर देने वाला होगा ।
बुध खाना no 3 8 9 10 11 12 में अमूमन खराब असर देने वाला होगा पर हमेशा खराब ना होगा- खाना नंबर 1 2 4 5 6 7 में अच्छा असर देने वाला होगा।
शनिचर खाना no 1 4 5 6 में खराब असर का होगा और खाना नंबर 2 3 7 8 9 10 11 12 में हमेशा अच्छा मायने का होगा ।
राहु खाना no 1 2 5 7 आठ नौ दस 11 12 में खराब असर का होगा और खाना नंबर 3 4 6 में हमेशा अच्छा असर देने वाला होगा ।
केतु खाना no 3 4 5 6 और आठ में खराब असर देने वाला होगा और खाना नंबर 1 2 7 9 10 11 12 में हमेशा अच्छा प्रभाव देने वाला होगा।
अकेले ग्रह का मतलब है कि वह ग्रह किसी भी ग्रह की किसी तरह से कोई दृष्टि में ना हो ना ही कोई उसे ग्रह देख रहा हो ऐसे हालात में वह हर तरह से अकेला बैठा माना जायेगा।